Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: जिंदल स्टील प्लांट के स्क्रैप यार्ड में हादसा… बस का डीजल टैंक फटने से 4 मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर…

रायगढ़। रायगढ़ जिले के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील प्लांट के स्क्रेप यार्ड में बुधवार की देर शाम एक पुरानी बस को कटर से काटते समय बस का डीजल टैंक फट गया। इस घटना में स्क्रेप की कटिंग कर रहे चार मजदूर घायल हो गए।

घायलों में से दो की हालत नाजुक है जिन्हें इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया है जबकि दो मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं जिनका इलाज फोर्टिज जिंदल हास्पिटल में चल रहा है। बताया जाता है कि पतरापाली के यार्ड में खटारा हो चुकी कंपनी की पुरानी गाडियों को स्क्रेप के रुप में यूज करने के लिए कटिंग की जा रही थी।

इसी दौरान एक कंडम बस की डीजल टैंक में पुराना डीजल स्टोर होने की वजह से उसमें गैस जमा हो गया था। कटिंग के दौरान चिंगारी से डीजल टैंक फट गया।

आसपास के मजदूरों ने जब धमाका सुना तो उऩ्हें घटना की जानकारी हुई जिसके बाद आनन फानन में सभी को इलाज के लिए जिंदल हास्पिटल भेजा गया। इनमें से दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। मामले में कोतरारोड पुलिस जांच में जुट गई है।

Back to top button
close