क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मुर्गा खाने को लेकर हुआ ऐसा विवाद कि… बड़े भाई ने पीट-पीटकर छोटे को मार डाला…

राजनांदगांव। इंसान मांसाहार के लिए पीट-पीटकर अपने छोटे भाई को मौत की नींद सुला सकता है, यह सुनने में अजीब लगता है। लेकिन, ऐसे ही एक वारदात को अंजाम दिया है राजनांदगांव में एक निर्दयी बड़े भाई ने। बकरकट्टा से लगे ग्राम सरोधी में मुर्गा खाने के नाम पर विवाद हुआ तो बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। बकरकट्टा पुलिस ने आरोपित भाई 27 वर्षीय अजीत पिता समलिया मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपित अजीत मरकाम और मृतक मजीत के बीच दोपहर करीब 12 बजे से घर में विवाद चल रहा था। लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले मानसिंग की पत्नी इतवारिन बाई ने पड़ोसी जोहन मरकाम को खबर दी। इसके बाद जोहन मरकाम दोनों भाइयों को समझाने पहुंचा, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों भाइयों ने बीच बचाव कर रहे जोहन को ही धक्का देकर भगा दिया।



दोनों भाई लड़ते-लड़ते घर के बाहर निकल गए। तभी पड़ोसी मानसिंग ने भी दोनों को रोका, पर नहीं मानें। दोनों भाइयों के विवाद को देख सभी अपने घर चले गए। इसके बाद शाम करीब पांच बजे आरोपित व मृतक के पिता समलिया व मां भगवंतीन बाई जंगल से हर्रा तोड़कर घर पहुंचे, तो मजीत घर पर बेहोश पड़ा था। उसे देखते ही मजीत के पिता समलिया ने सरपंच व गांव वालों को खबर दी। जिसके बाद ट्रेक्टर से मजीत को बकरकट्टा उपचार कराने ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मजीत ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही जब बकरकट्टा पुलिस सरोधी गांव पहुंची तो आरोपित अजीत गांव से भाग निकला था। पुलिस ने आरोपित की पतासाजी शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने आरोपित अजीत को गिरफ्तार किया। तब आरोपित अजीत ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपित अजीत ने लात-घूंसे से ही पीट-पीटकर अपने छोटे भाई को बेहाेश कर दिया और वहां से भाग निकला था। पुलिस आरोपित को न्यायालय से जेल भेज दिया है।

Back to top button
close