अन्यक्राइम

दो सगी बहनों ने की खुदकुशी

बागबहरा। कोमाखाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम उखरा में रहने वाली दो बहनों ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने वाली बहनों के नाम गरिमा चौरे (23) और मनीषा चौरे (24) है। दोनों ने घर पर मिट्टी डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। ऐसा बताया जाता है कि गरिमा सेंकड ईयर की छात्रा था। जिस वक्त दोनों सगी बहनों ने आत्महत्या की उस वक्त घर पर कोई नहीं थी। खुदकुशी करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक लड़कियों के पिता का नाम वेनुराम चौरे है और वे शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की है। खबरीलाल के पास दोनों बहनों की फोटो मौजूद है, लेकिन हम उनकी फोटो में चहेरा छुपा रहे है ताकि उनकी पहचान उजागर न हो !

Back to top button
close