क्राइमछत्तीसगढ़

कबाडिय़ों के यहां छापा, 75 टन लोहा जब्त

एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। पुलिस ने शहर में लोहे का अवैध व्यापार करने वालों पर कार्यवाही करते हुये पांच कबाडिय़ों के यहां छापा मारकर 75 टन लोहा जब्त किया हैं, जिसकी कीमत पंद्रह लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सीएसपी सिध्दार्थ तिवारी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। पुलिस की संयुक्त टीम ने अपने-अपने क्षेत्रों में कबाडिय़ों के यहां छापा मारा। छापे के दौरान मो. जाकीर, जशपाल पन्डू की दुकान से एक टन स्पंज आयरन, पंडरीपानी कबाड़ गोदाम में आशीफ अली से 8 क्विटंल मुहर्रमअली से 18 टन, स्पंज आयरन 24 टन, क्रोम, 16 टन पीग आयरन, एक टन रेल पटरी, 14 टन कटिंग लोहा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को मौके से45 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर 7 नग गैस सिलेण्डर और गैस कटर भी मिला है। गोदाम से दो डम्पर, दो पिकअप सहित दो जले हुए वाहन को भी जब्त किया गया है। छापे के कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अजय राजपूत के गोदाम में भी छापे मारे की। वहां से पुलिस को काटे गए वाहन मिले हैं जिनके संबंध में आरटीओ रायगढ़ से जानकारी मांगी गई है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी आरके मिश्रा, प्रभारी क्राईम ब्रांच सुशांतो बनर्जी, चौकी प्रभारी जूटमिल अमित शुक्ला, थाना प्रभारी चक्रधरनगर अमित पाटले सहित स्टॉफ मौजूद था।

Back to top button
close