छत्तीसगढ़

कैंसर दिवस पर धमधा के सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र में लगा शिविर…चिकित्सकों ने दी मरीजों को जानकारी

रायपुर। विश्व कैंसर दिवस पर आज मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ.खांडेकर एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.पी.ठाकुर के मार्गदर्शन में धमधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कैंसर चिकित्सकिय शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में मुख से संबंधित 80 व अन्य 40 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ. सूबि फरहाद एवं सोमनाथ कोसरिया ने मरीजों को कैंसर से संबंधित जानकारी दी।

यह भी देखें : अनिल जैन के अजीबो-गरीबो बयान पर कांग्रेस का पलटवार…आरोप मढऩे के लिये सारी मर्यादायें ताक पर रख लिया झूठ का सहारा… भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने नकारा ?-शैलेष नितिन त्रिवेदी 

Back to top button
close