छत्तीसगढ़सियासत

अनिल जैन के अजीबो-गरीबो बयान पर कांग्रेस का पलटवार…आरोप मढऩे के लिये सारी मर्यादायें ताक पर रख लिया झूठ का सहारा… भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने नकारा ?-शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन द्वारा मंत्री की आपत्तिजनक सीडी मामले की जांच छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य राज्य में कराये जाने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अब तो अनिल जैन ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने की हड़बड़ी में मर्यादा की सारी हदो को पार कर दिया है। जैन भाजपा के प्रदेश प्रभारी है।



अनिल को इतनी जानकारी जरूर होगी कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत की आपत्तिजनक सीडी मामले की जांच भाजपा की ही केन्द्र सरकार की ऐजेंसी सीबीआई कर रही थी और सीबीआई जांच पूरी करके मामले की चार्जशीट अदालत के समक्ष प्रस्तुत कर चुकी है। ऐसे में जांच को अन्य राज्य में शिफ्ट करने की मांग उनके मानसिक दिवालिया का जीता-जागता सबूत है। त्रिवेदी ने कहा है भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन कांग्रेस पर आरोप मढऩे के लिये सारी मर्यादायें ताक पर रखकर झूठ का सहारा ले रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन यह भी बताये कि क्या रमन सरकार के भ्रष्टाचार और उन गलत कामों की जांच करना भी पाप है, जिनके कारण भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने नकार दिया?

यह भी देखें : नान मामला में 10 लोगों की होगी गवाही…कोर्ट ने जारी किया नोटिस…15 फरवरी तक दर्ज कराना होगा बयान 

Back to top button
close