
धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के कोलियारी गांव के पास हाईवा ने बच्चे को रौंदा दिया। घटना सुबह 9 बजे की है। दरअसल कोलियारी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने साइकिल सवार परिवार को कुचल दिया। वहीं अपने मां-पिता के साथ साइकिल में सवार होकर जा रही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे राहगीर और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हाईवा में आग लगा दिया।
खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और हाईवा को बुझाया गया। लगातार इस मार्ग से रसभरी हाईवा गुजरती है और जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के द्वारा लगातार हाईवा बंद करने की मांग की जाती रही है लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक गुरमुख सिंह होरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लेखराम साहू कांग्रेसियों के साथ मौके पर पहुंच कर धरना में बैठ गए हैं इससे चक्का जाम की स्थिति बन गई है।
यहाँ भी देखे – हाईटेंशन तार टूटकर कार पर गिरी, बचने के चक्कर में पलट गई स्कोडा, तीन गंभीर