हाईटेंशन तार टूटकर कार पर गिरी, बचने के चक्कर में पलट गई स्कोडा, तीन गंभीर

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चाम्पा। रविवार रात 1.00 बजे धाराशिव से खोखरा के पथर्रा चौक स्कोडा कार में तीनों व्यक्ति घूमने निकले थे। वे धरसा पुल के पास पंहुचे ही थे तभी अचानक से 11 केवी तार टूट गई। तार टूटने से ड्राइवर अपनी कार संभाल नहीं पाया और ब्रेक मारते ही कार पलट गई।
वहीं ड्राइवर सहित तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर सहित तीनो व्यक्ति स्कोडा कार cg 18 Ap 4855 में सवार थे। खोखरा धाराशिव के धरसा पुल के पास 11 केवी तार टूटने से घटना हुई है। धाराशिव के ग्रामीणों ने बताया कि तीनो व्यक्ति चौथिया बीदा करके कार में घूमने निकले थे कि धाराशिव से खोखरा पथर्रा चौक घूमने जा रहे थे तभी बीच में ही धरसा पुल है। वहीं 11 केवी का तार लगा हुआ है वह अचानक से टूट गया। वहीं से कार गुजर रही थी ड्राइवर 11 केवी तार को टूटते देख अपनी कार संभाल नहीं पाया और ब्रेक मारते ही स्कोडा कार अनियंत्रित होकर पलट गई जहाँ ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए।
गांववालों और उनके घरवालों को पता चला तब उस जगह पर गए वही संजीवनी 108 को फोन लगाया गया। बड़ी मशक्कत के बाद संजीवनी 108 आई। घायल तीनों व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वही ग्रामीणों का कहना है की बिजली विभाग की घोर लापरवाही है। 11 केवी तार पहले से ही कमजोर था, इसलिए यह घटना हुई है। सभी घायल व्यक्ति धाराशिव के रहने वाले हैं। हादसे में घायल पवन बरेठ पिता लछमी प्रसाद बरेठ. दीपक केवट पिता फिरंगी केवट, शिवां तीनों को उपचार के लिए 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत बहुत गंभीर है।
यहाँ भी देखे – पटरी पर पेड़ गिराकर नक्सलियों ने किया रेल यातायात ठप, जवानों से हुई मुठभेड़, 2 जीवित बम भी बरामद