हनी सिंह ने पत्नी के आरोपों का दिया जवाब, फैंस से कहा ”ये सब झूठ है, आप सब…..”

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की पत्नी शालिनी (Shalini Talwar) ने उनपर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. जिसपर अब हनी सिंह ने अपना बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हनी सिंह ने अपने बयान में लिखा है कि उनकी बीस साल की साथी उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर और उनके परिवार पर जो भी आरोप लगाए हैं वो पूरी तरह से झूठे हैं. इस पूरे प्रकरण को देखते हुए वो बहुत ही ज्यादा दुखी हैं. उनका मानना है कि ये सभी आरोप गंभीर रूप से निंदनीय हैं.
अपने इस प्रेस नोट में रैपर ने लिखा है कि ”मैंने आज से पहले कभी कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है क्योंकि उस वक्त सारी बातें सिर्फ मेरे बारे में हुआ करती थीं, कई बार मुझे लेकर गलत मीडिया कवरेज हुई, मेरे गानों को लेकर बातें हुईं, मेरी तबीयत को लेकर बहुत कुछ कहा गया, लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन इस बार बात मेरे परिवार को लेकर हो रही है, मेरी बहन को लेकर हो रही है. जिन्होंने मेरे बूरे वक्त में मेरा साथ दिया है. ये सारे आरोप जो हमपर लगाए गाए हैं ये सारे आरोप हमें बदनाम करने के लिए ही लगाए गए हैं.”
हनी सिंह ने अपने इस प्रेस नोट में आगे लिखा है कि ” मैं पिछले 15 साल से इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हूं, मैंने देशभर के तमाम कलाकार और संगीतकार के साथ मिलकर काम किया है. मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्तों से हर कोई वाकिफ है. इतना ही नहीं मेरी पत्नी मेरी क्रू का भी पिछले एक दशक से हिस्सा रही हैं. इसके साथ ही वो मेरे साथ हर इवेंट्स, शूटिंग और मीटिंग्स में जाती रहती हैं.
हनी सिंह आगे लिखते हैं ”इन सारे आरोपों को मैं गलत मानता हूं, मैं अब इस बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा क्योंकि ये मामला अब कोर्ट में जा चुका है. मुझे इस देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जहां मैं पूरी तरह से सच के सामने आने का इंतजार कर रहा हूं. ऐसे समय में, मैं चाहता हूं जितने भी मेरे फैंस और चाहने वाले हैं वो मेरे बारे में कोई भी गलत निष्कर्ष न निकालें. मुझे विश्वास है कि न्याय मिलेगा और सच्चाई की जीत होगी. हमेशा की तरह, मैं अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने और अच्छा संगीत बनाने के लिए प्रेरित किया.”
हनी सिंह ने 23 जनवरी 2011 को शालिनी तलवार से शादी की थी. कहा जाता है कि शालिनी, रैपर का बचपन का प्यार हैं, लेकिन उनकी पत्नी का मानना है कि रैपर नहीं चाहते हैं कि उनकी पत्नी की वजह से उनके करियर में कोई भी रुकावट आए. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि हनी सिंह बच्चा न होने के चलते डिप्रेशन में थे. आपको बता दें, इस ममाले में शालिनी ने रैपर से 10 करोड़ रुपए मुआवजा की मांग की है. जहां हनी सिंह को इस पूरे ममाले में कोर्ट को 28 अगस्त से पहले अपना जवाब देते हुए अपना पक्ष उनके सामने रखना है.