Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

(बड़ी खबर) अगर आप 12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में करना चाहते हैं सफर तो पढऩा जरूर ये खबर… नहीं तो स्टेशन से ही वापस लौटना पड़ेगा घर…

ठीक 48 दिन के बाद आम यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से 25 मार्च से सभी तरह की यात्री ट्रेनें कैंसिल हैं. अब लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

रेलवे ने बताया कि ये सभी 15 ट्रेनें 12 मई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी, नई दिल्ली से चलकर ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी पहुंचेंगी।



इन सभी ट्रेनों में केवल एयर कंडीशन कोच होंगे, यानी इसमें स्लीपर और जनरल डिब्बे नहीं होगे। किराये की बात करें तो फिर रेलवे का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा, इसलिए ट्रेन में यात्री कम होंगे तो फिर किराया थोड़ा ज्यादा लगेगा।

एक अनुमान के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों से राजधानी एक्सप्रेस के बराबर किराया वसूला जाएगा। वहीं कोरोना वायरस की वजह से पहले की तरह सुविधाएं कोच के अंदर नहीं मिलेंगी. संक्रमण फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने एक चार्ट तैयार किया है।



अगर आप इस ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर कुछ चीजों का जरूर ख्याल रखें. ऐसा न हो कि बिना जानकारी के आप स्टेशन पहुंच जाएं और फिर आपको परेशानी उठानी पड़े. अगर आप तैयारी के साथ घर से निकलेंगे तो आपकी यात्रा बिल्कुल सुगम रहेगी।

घर से निकलने से पहले आप ट्रेन में मिलने वाली सुविधा की चीजें साथ रख लें. जैसे कंबल, चादर, तैलिया और तकिया। क्योंकि संक्रमण को रोकने के लिए कोच में फिलहाल आपको ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी. अगर आप बिना तकिये के सफर कर सकते हैं तो इसे बेवजह साथ लेकर न चलें।



इसके अलावा इन ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि रेलवे के बेस किचन से यात्रियों का खाना उपलब्ध कराया जाएगा. यानी कई बड़े स्टेशनों पर बेस किचन की सुविधा है, जहां से पैकेज खाना यात्रियों को पहुंचाया जाएगा. कोच में बिस्किट, कोल्डड्रिंक या फिर स्नैक्स बेचने वाले नहीं आएंगे।

इसलिए अगर आप घर से खाना लेकर चल सकते हैं तो फिर सबसे बेहतर रहेगा, क्योंकि कोरोना संक्रमण के बचने के लिए ये जरूरी है. साथ ही बिस्किट-स्नैक्स घर से ही लेकर चलें. ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें. इसके अलावा मास्क पहनकर घर से निकलें साथ ही सुनिश्चित कर लें कि आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप सही से काम कर रहा है।



सभी स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन

एक और खास बात यह ट्रेन हर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. राजधानी ट्रेन की तरह ही इनके भी बहुत कम स्टॉप होंगे. इसलिए टिकट बनाने से पहले स्टॉपेज को लेकर जानकारी जुटा लें.

रेलवे ने कहा कि इस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्री एक घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं. इसलिए रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद ही कोच में एंट्री करें।

Back to top button
close