टेक्नोलॉजीवायरल

क्या आपके पास भी है iPhone…या लेने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर… फोन पकड़कर बैठी थी ये लड़की…तभी हुआ…

कैलिफोर्निया की एक 11 वर्षीय लड़की के एप्पल आईफोन 6 में आग लगने से उसकी चादर में छेद हो गया, जिसके बाद उसने उपकरण को फेंक दिया। किशोरी के हवाले से कहा, मैं अपने फोन को पकड़कर बैठी हुई थी, तभी मैंने आईफोन से हर जगह से चिंगारियों को निकलते देखा।



उसने कहा, मैं ठीक यहां बिस्तर पर बैठी थी, जब फोन से मेरी चादर में आग लग गई और इसमें छेद हो गए। किशोरी की मां मारिया अडाटा ने एप्पल स्पोर्ट को फोन डायल किया, जिसके बाद उन्हें आईफोन की तस्वीरें भेजने और खुदरा विक्रेता को फोन करने का वहां से निर्देश दिया गया।
WP-GROUP

टॉन्टरे 23 डॉट कॉम ने मां के हवाले से कहा, यह मेरी बच्ची के साथ हो सकता था, हो सकता था कि मेरी बच्ची को आग लग जाती और वह घायल हो जाती. मुझे खुशी है कि वह ठीक है। आईफोन बनाने वालों के अनुसार, बहुत सी चीजें ऐसी हैं, जिनके चलते एक आईफोन में आग लग सकती है, जैसे अनाधिकृत चार्जिग केबल और चार्जरों का उपयोग।

यह भी देखें : 

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट….खुलासा हुआ तो चौंक गई पुलिस…दिन में स्कूल-कॉलेज में पढऩे वाले छात्राएं रात में करती थी ये काम…आपत्तिजनक हालत में मिले 23 लडक़े-लड़कियां…

Back to top button
close