यूथवायरल

VIDEO: मौसम हो शादियों का… तो डांस तो बनता ही है… लेकिन ऐसा डांस ना आपने कभी किया होगा…और ना ही देखा होगा…तभी तो ये वीडियो खूब मचा रहा है धूम…

शादी के मौके पर हर कोई डांस करता है। चाहे वो शादी में शामिल होने वाले मेहमान हों या दुल्हा-दुल्हन। लेकिन ये डांस और शादियों के डांस से बिल्कुल अलग है। इसमें दूल्हन-दूल्हे के साथ नहीं बल्कि कुत्ते के साथ फ्लोर पर डांस कर रही है। डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।



दरअसल, सेलिब्रिटी डॉग ट्रेनर सारा कार्सन डिवाइन ने हाल ही में अपने साथी ट्रेनर जॉन डिवाइन के साथ शादी कर ली और इसके बाद उन्होंने अपने 7 साल के प्यारे कुत्ते के साथ जमकर डांस किया। सारा ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में सारा और उनका डॉग फ्री स्टाइल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
WP-GROUP

इस मौके पर कई सारे लोग भी मौजूद थें। डांस के दौरान जब सारा ने अपने हाथों का एक रिंग बनाया तो उनका डॉग उसके बीच से कूद गया।

कुत्ता कई बार सारा के ऊपर चढक़र अपनी कला का इजहार करता रहा। शादी में डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है। वीडियो शेयर करने के बाद 90 लाख से ज्यादा लोगों तक वीडियो पहुंच गया।

यह भी देखें : 

…अब जिला अस्पताल की नर्सो पर भी चढ़ा TikTok का खुमार…VIDEO वायरल होते ही…

Back to top button
close