Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : लाकडाउन का उल्लंघन…इस कांग्रेस नेता सहित 7 पर हुआ मामला दर्ज…

कवर्धा। जिले में लॉकडाउन के बाद भी गांव में बैठक कर आपस में वाद विवाद करने को लेकर सहसपुर लोहारा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 144 उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में एक व्यक्ति जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा का पूर्व मीडिया प्रभारी चोवाराम साहू भी है।

सभी के खिलाफ लोहारा तहसीलदार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम रक्से में शनिवार की शाम को कुछ लोग किसी बात को लेकर गांव के ही चौक में चर्चा कर रहे थे, इसी बीच आपस में विवाद शुरू हो गया। मामले की सूचना सहसपुर लोहारा तहसीलदार को दी गई।

सूचना के आधार पर तहसीलदार जब गांव पहुंची तब विवाद चल रहा था। जिसके बाद सहसपुर लोहारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा का पूर्व मीडिया प्रभारी चोवाराम साहू, कलेश कुमार, भुवनेश्वर साहू, प्रकाश खरे, अश्वनी कुमार, बलराम साहू एवं मोरज साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है।

Back to top button
close