Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

PM आवास में बंद हुईं बत्तियां… कोरोना के कर्मवीरों के लिए मोदी ने जलाया दीप…

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोगों ने दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता सबसे बड़ा संदेश दिया. इस दौरान आतिशबाजी भी हुई और लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो भी खूब शेयर किए. इस दौरान पीएम मोदी भी प्रधानमंत्री आवास पर दीये जलाते नजर आए.

दरअसल, इस दौरान प्रधानमंत्री आवास की सभी बत्तियां बुझाई गईं थीं. सिर्फ पीएम मोदी की के दीये दिखाई दिए. प्रधानमंत्री आवास का नजारा देखने लायक था.

पीएम मोदी ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा,

‘शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा,
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते

दरअसल, कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को ये अपील की थी. इस अपील के बाद पूरा देश एकजुट नजर आया.

प्रधानमंत्री आवास में भी ठीक नौ बजे बत्तियों के स्विच बंद किए गए, इसके बाद पीएम मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित किया.

प्रधानमत्री मोदी ने विडियो देश की जनता से अपील की थी कि 5 अप्रैल यानी आज रात के 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दें और बालकनी या दरवाजे पर दिया, कैंडल जलाएं

Back to top button
close