Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CM भूपेश बघेल के OSD और PSO कोरोना संक्रमित… सीएम ने ट्वीट कर कहा- यह संकट का समय है…

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) और पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए दी।



उन्होंने ट्विटर पर लिखा – मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।

मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव
इससे पहले भी कुछ कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से सीएम और उनके परिवार के लोगों ने कोरोना जांच करवाई थी। फिलहाल मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।

पूर्व में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित हुए थे। इस युवा नेता ने एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

Back to top button
close