Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING: देश के इन 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन…रायपुर भी शामिल… देखें पूरी लिस्ट…

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इसके चलते विश्व के 35 देशों में लॉकडाउन जैसे हालात बंद हो गए हैं. भारत में कोरोना वायरस के 354 मामले सामने आने के बाद सरकार ने 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस से भारत में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 13 हजार पार कर चुका है.

सरकार ने जिन 75 जिलों में लॉकडाउन किया है, वो 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आते हैं. इसके साथ ही यात्री ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. सरकार ने जिन 75 जिलों में लॉकडाउन किया है, उनमें दिल्ली, लखनऊ, आगरा, देहरादून, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नागपुर, मुंबई, रायपुर और अहमदाबाद समेत अन्य जिले शामिल हैं.

Back to top button
close