
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रव्यापी अभियान ‘जनता कफ्र्यूÓ पूरे देश और प्रदेश में व्यापक जनसमर्थन पा रहा है। उन्होंने व्यापारी, महिला, युवा हर वर्ग के प्रति इसके लिए आभार माना है।
उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के लडऩे को हम सक्षम हैं। किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। हमें केवल सावधानी रखना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ कारगर लड़ाई की योजना बनाई है उसका जनमानस पर सकरात्मक प्रभाव है।
हम परिस्थियों में लडऩे को तैयार है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूरे प्रदेश वासियों से 22 फरवरी को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित जनता कर्फ्यू को सफल बनाने आग्रह किया है। साथ ही कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से जनता कफ्र्यू से समाज के हर वर्ग को जोडऩे को कहा है।