जनता कर्फ्यू: रायपुर से कल कई फ्लाईटें रद्द…जाने कौन-कौन सी उड़ाने हो सकती हैं रद्द…

रायपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात तौर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से कई फ्लाइट रविवार 22 मार्च को रद्द हो सकती हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का ऐलान किया है। इसे देखते हुए देशभर में कई ट्रेनों के अलावा फ्लाईट भी रद्द किए जा रहे हैं।
प्रदेश की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भी कल कई फ्लाइट रद्द किए जाने की खबर आ रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
6ई245 रायपुर-इंदौर, 6ई2409 रायपुर- दिल्ली , 6ई473 रायपुर-हैदराबाद, 6ई2512 रायपुर-दिल्ली, 6ई252 रायपुर-कोलकाता और 6ई7263 रायपुर-कोलकाता की फ्लाइट सहित अन्य फ्लाइटें कल रद्द हो सकती हैं।
वहीं कल रायपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट इंडिगो की 6 फ्लाइट रद्द की गई थी।