रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका… बढ़ी आवेदन की तारीख…

रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने फिर आवेदन का मौका दिया है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने 2792 पदों पर भर्तियों के लिए एक बार फिर आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे उनके ये सुनहरा मौका है. पहले भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 मार्च थी, जिसे अब दूसरी बार बढ़ाकर 4 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है.
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ति के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष रखी गई है. वहीं, अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है.
शैक्षिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर जनरल/सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, महिलाओं और SC/ST के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा. यहां क्लिक करके अंतिम तिथि से जुड़ी नई नोटिफिकेशन देख सकते हैं.