खेलकूद

खेलो इंडिया: जिम्नास्टिक्स में दिल्ली ने झटके तीन गोल्ड

नई दिल्ली। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स की जिम्नास्टिक स्पर्धा में बुधवार को 6 मेडल दांव पर थे, जिनमें से दिल्ली ने सबसे ज्यादा 3, जबकि महाराष्ट्र ने 2 गोल्ड जीते। हालांकि दिन का आकर्षण जम्मू-कश्मीर की बवलीन कौर रहीं, जिन्होंने खेलो इंडिया में राज्य को सिल्वर के रूप में पहला मेडल दिलाया। रिद्मिक ऑलअराउंड फाइनल में दिल्ली की महकप्रीत कौर ने और बैलेसिंग बीम में सृष्टि ने गोल्ड जीता। फ्लोर एक्सरसाइज में दिल्ली के श्याम शर्मा भी गोल्ड जीतने में कामयाब रहे। महाराष्ट्र के लिए महेश संजय गधावे ने पॉमेल हॉर्स, जबकि पूर्वा विनय किरवे ने लड़कियों की अनइवन वार में राज्य को दूसरा गोल्ड दिलाया। उत्तराखंड के संदीप पाल ने लड़कों के रोमन रिंग्स में जबकि पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठा समांता ने लड़कियों के वॉल्ट में गोल्ड जीता। महाराष्ट्र ने खो-खो में भी दबदबा साबित किया और बॉयज के साथ ही गल्र्स इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया। जूडो में पंजाब, हरियाणा आगे: पंजाब के जुडोकाओं ने बॉयज कैटिगरी में क्लीन स्वीप करते हुए 66 किग्रा, 73 किग्रा और 81 किग्रा में सभी तीन गोल्ड जीत लिए। गल्र्स कैटिगरी में हरियाणा, मणिपुर और गुजरात ने एक-एक मेडल जीता। हालांकि जूडो की पदकतालिका में हरियाणा टॉप पर चल रहा है। उसके तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। पंजाब तीन गोल्ड और दो ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर है। बुधवार को पंजाब के महकप्रीत सिंह ने 66 किग्रा, मनप्रीत ने 73 किग्रा में और हर्षप्रीत सिंह ने 81 किग्रा में गोल्ड जीता।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471