देश -विदेश
फोटो वायरल, शहीद की चिता पर मवेशी, हरकत में आया प्रशासन

पाकिस्तान द्वारा की फायरिंग में सीमा पर शहीद हुए राइफलमैन राम अवतार सिंह की शहादत के बाद चिंता के सामने मवेशी को जमावड़ा लगने का फोटो वायरल हो रहा है। इस तरह मामला सामने आने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। रविवार को फायरिंग के दौरान जवान शहीद हुआ था, जिनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश के बरौआ गांव में किया गया था, लेकिन अंतिम संस्कार के बाद वहां मवेशियों घूमने लगे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीरें सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए और उन्होंने चिता स्थल की रखवाली करने के लिए तुरंत कर्मचारियों को रवाना किया। दरअसल सोमवार को सुबह राम अवतार को अंतिम विदाई दी गई थी।