ब्लॉक स्थगित, चलेंगी रद्द ट्रेनें

बिलासपुर। बिल्हा-दाधापारा के बीच ओएचई समेत अनके कार्य के 11 व 12 फरवरी को लिया गया ब्लॉक स्थगित हो गया है। लिहाजा बिलासपुर व रायपुर के बीच जिन ट्रेनों को ब्लॉक के चलते रद्द किया था वह अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। हालांकि रेलवे ने अचानक ब्लॉक रद्द करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन 15231/15232 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर , 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर, 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर, 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर, 15159/15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर, 58202 रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर, 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस , 12860 हावडा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, 22512 कामख्या- कुर्ला एक्सप्रेस व 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अपने सामान्य समय पर चलेंगी।