अन्य

राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा टला…तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई…नशे में था चालक…

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गई। रायपुर के भाठागांव ओवर ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर तो इतनी जबरदस्त थी लेकिन कार चालक प्रतीक परपुचे को मामूली चोटें आई है। वहीं कार के परखच्चे उड़ गई है। बतया गया कि कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा था। घटना पुरानी बस्ती थाना इलाके का है।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

तेज रफ्तार वाहन चलाया तो खैर नहीं…यातायात पुलिस रख रही है पैनी नजर…पहले ही दिन 120 से अधिक चालकों पर कार्रवाई…हेलमेट अभियान की सफलता के बाद अब…

Back to top button
close