छत्तीसगढ़

नक्सली बंद का व्यापक असर, आवापल्ली में नहीं खुली दुकानें, एनएमडीसी के कर्मचारियों को बंधक बनाने की खबर

जगदलपुर। नक्सली बंद का आवापल्ली इलाके में व्यापक असर हुआ है। खबर है कि आवापल्ली थाना और मुरदोंडा केम्प के बीच कमरगुडा में सड़क पर नक्सलियों द्वारा पर्चे फेंके जाने से लोगो में दहशत का माहौल है। वहीं दहशत के चलते आवापल्ली की दुकानें अब तक नहीं खुली हैं। सुकमा जिले में भी नक्सलियों द्वारा गुप्ता ट्रेवल्स की बस को आग लगाने की सूचना मिली है। खबर है कि यहां रास्ता रोककर बस में आग लगाई गई है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने तेलंगाना राज्य और दंडकारण्य बंद का आह्वान किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी से अंदरूनी इलाकों में यात्री बस संचालकों ने बसों के पहिये थम गया है। वहीं दंतेवाड़ा से आ रही खबरों के मुताबिक एनएमडीसी कर्मचारी को बंधक बनाए जाने का मामला भी सामने आयाा है। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र के मलिंगर पंप हाउस का बताया जा रहा है। सभी कर्मचारी सुरक्षित पंप हाउस में मौजूद हैं। कर्मचारियों को ड्यूटी ले कर गई कैंपर वाहन को नक्सलियों द्वारा आग के हवाले किए जाने की भी खबर है।

Back to top button
close