ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

VIDEO: गोवा एयरपोर्ट पर फैन ने सलमान खान के साथ की ऐसी हरकत…गुस्‍से में छीना फोन और…

सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्‍म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) की रिलीज के बाद अब अपनी अगली फिल्‍म ‘राधे’ (Radhe) की शूटिंग में लग चुके हैं। लेकिन मंगलवार को गोवा (Goa) एयरपोर्ट पर एक फैन ने ऐसी हरकत की कि सलमान खान फिर से अपने ‘दबंग’ अंदाज में वापस आ गए।

इतना ही नहीं, सलमान खान को इस फैन की हरकत पर इतना गुस्‍सा आया कि उन्‍होंने एयरपोर्ट पर इस फैन का फोन ही उसके हाथों से छीन लिया। ये सारा वाकया मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड भी हो गया है।



दरअसल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्‍म ‘राधे’ की शूटिंग के लिए आज ही गोवा पहुंचे हैं। इस फिल्‍म में सलमान खान एक बार फिर गैंगस्‍टर वाले अंदाज में नजर आने वाले हैं। सलमान जैसे ही गोवा एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तभी एक फैन उनके आगे चलते हुए उनके साथ सेल्‍फी लेने की कोशिश करता हुआ नजर आया।

लेकिन लगता है कि इस फैन ने न तो भाईजान से कोई इजाजत ली और न ही उन्‍हें बताया। सलमान के ठीक आगे चलते इस फैन की हरकत से वह इतना चिढ़ गए कि उन्‍होंने गुस्‍से में उसका फोन ही छीन लिया।

सलमान खान के चेहरे पर गुस्‍सा साफ नजर आ रहा है। आप भी देखें ये वीडियो।



WP-GROUP

‘राधे’ का अगला शेड्यूल गोवा में शूट होने जा रहा है। इस फिल्‍म में सलमान खान एक बार फिर अपनी सुपरहिट फिल्‍म ‘वॉन्‍टेड’ वाले अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्‍म का निर्देशन भी प्रभु देवा करने जा रहे हैं। गोवा में सलमान खान और फिल्‍म के विलेन रणदीप हुड्डा के बीच चेज सीक्‍वेंस फिल्‍माया जाना है। ये सीक्‍वेंस फिल्‍म में काफी अहम होने वाला है।

आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्‍म के इस सीन के लिए सलमान खान काफी मोटी रकम खर्च करने जा रहे हैं। इस फिल्‍म में सलमान खान के साथ एक्‍ट्रेस दिशा पाटनी नजर आएंगी। ये फिल्‍म इसी साल ईद पर रिलीज होने जा रही है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) निर्भया केस : एक गुनहगार ने लगाया सनसनीखेज आरोप…कहा- जेल में हुआ मेरा यौन शोषण…मौजूद थे पुलिस के अधिकारी…लेकिन नहीं मिली कोई मदद…

Back to top button
close