छत्तीसगढ़सियासत

राम मंदिर मामला: सांसद रमेश बैस के भाई ने न्यायालय में जवाब पेश किया

रायपुर। राम मंदिर बंद करने के मामले में सांसद रमेश बैस के भाई महेश बैस ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अपना जवाब पेश किया। प्रकरण में अगली सुनवाई अब 4 सप्ताह बाद होगी। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में महेश बैस की ओर से प्रस्तुत आपत्ती को सुनने के बाद महेश बैस को 4 सप्ताह का समय मूर्ति की ओर से दायर की गई याचिका के जवाब हेतु दिया गया था जिसके परिपालन में उनके द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया है तथा यह बताने का प्रयास किया गया है कि उक्त मंदिर उनकी निजी संपत्ति है तथा याचिकाकर्ता की याचिका निरस्त की जाए

। प्रकरण में अगली सुनवाई अब 4 सप्ताह बाद होगी जबकि याचिकाकर्ता न्यायालय के समक्ष अतिरिक्त कथन प्रस्तुत करेंगे। याचिकाकर्ता की ओर से उपस्थित अधिवक्ता अखंड प्रताप पांडेय ने कहा कि उक्त जमीन भगवान श्रीराम की है।

श्री बैस मंदिर व संपत्ति के सर्वाकार रहते हुए उसे अपने निजी की संपत्ति बना दिया है जोकि अनुचित है। इस संबंध में दस्तावेजी साक्ष्य उपलब्ध है जिनके आधार पर है अतिरिक्त कथन तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा जिसे सहमत होते हुए न्यायालय ने याचिकाकर्ता को 4 सप्ताह का समय प्रदान किया है।

यह भी देखें : अंबिकापुर भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव हिरासत में, 13 साल पुराने मामले में किया सरेंडर 

Back to top button
close