छत्तीसगढ़
माओवादियों ने किया 5 ग्रामीणों का अपहरण…मारपीट कर छोड़ा…पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि

भरत दुर्गम, बीजापुर। माओवादियों द्वारा 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया गया था। नक्सिलयों ने मारपीट कर पांचों ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया हैं। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया है कि ये पांचों ग्रामीण गंगालूर थानाक्षेत्र के पालनार गांव के रहने वाले है।