छत्तीसगढ़

58 लाख से अधिक बच्चों को लगा मीजल्स रुबेला का टीका…पहुंच विहीन गांवों में टीकारण अभियान जारी…निर्धारित समय से पूर्व होगी लक्ष्य की पूर्ति- आर प्रसन्ना

रायपुर। राज्य में चलाये जा रहे मीजल्स-रुबेला टीकाकरण अभियान अपने निर्धारित गति से भी तेज चल रहा है। आयुक्त स्वास्थ्य आर. प्रसन्ना ने बताया कि अब तक 58 लाख से भी अधिक बच्चों को मीजल्स रुबेला के टीके लगाये जा चुके है। उन्होने बताया कि सुकमा जिले में शत् प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका हैं।

वहीं बालोद, कवर्धा, सरगुजा, सुरजपुर, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, घमतरी, दंतेवाड़ा तथा बस्तर में 80 फीसदी से अधिक बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है। राज्य में 75 फीसदी से अधिक बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है। पहुंच विहीन गांवों में टीकारण अभियान जारी है।

कई ऐसे गांव हैं जहां वाहनों का पहुंचना मुश्किल हैं वहां भी स्वास्थ्य अमला जाकर टीका लगा रहा है। स्कूल, खेल के मैदान, खेत-खलिहान और मवेशी चराते, जंगल गये बच्चों को भी खोजकर टीकाकरण किया जा रहा है। निर्धारित समय से पहले ही आधे से ज्यादा लक्ष्य की पूर्ति कर लिया गया है।

अभियान के दौरान प्रथम चरण में शासकीय व निजी स्कूलों में सभी बच्चों को प्रशिक्षित टीकाकर्मियों द्वारा टीकाकृत किया जा रहा है। द्वितीय चरण में प्रत्येक गांव समुदाय में टीकाकर्मियों द्वारा टीकाकृत किया जा रहा है।

यह भी देखें :  कलेक्टर और उच्च पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ करेंगें शिकायत…डाकमत में गड़बड़ी का मामला- कांग्रेस 

Back to top button
close