अन्यस्लाइडर

शनिवार का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा बेहद खास…हो सकता है धन लाभ…

मेष- करियर की स्थिति अच्छी रहेगी, काम में काफी व्यस्त रहेंगे, धन लाभ के योग हैं।

वृषभ- रोजगार में परिवर्तन के योग हैं, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, परिवार में शुभ कार्य होगा।

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ का वाद-विवाद न करें, खाने की चीज का दान करें।



कर्क- सेहत का ध्यान रखें, करियर में बदलाव होगा, किसी मित्र का सहयोग मिलेगा।

सिंह- काम में व्यस्तता रहेगी, करियर में बदलाव हो सकता है, जल्दबाजी में निर्णय न लें।

कन्‍या- डूबा हुआ धन मिलेगा, करियर की बाधाएं समाप्त होंगी, नया वाहन खरीद सकते हैं।
WP-GROUP

तुला- तनाव हो सकता है। करियर में बदलाव के योग हैं। खान-पान में सावधानी रखें।

वृश्चिक- छोटी यात्रा के योग हैं, संतान की उन्नति होगी, सेहत में सुधार होगा।

धनु- सेहत अच्छी रहेगी, करियर में सफलता के योग हैं, किसी महिला के साथ से लाभ होगा।



मकर- करियर की समस्याएं हल होंगी, सेहत में सुधार होगा, दौड़-भाग बढ़ेगी।

कुंभ- काम का दबाव बढ़ा रहेगा, धन खर्च से परेशानी होगी, क्रोध बढ़ सकता है।

मीन- संतान प्राप्ति के योग हैं, रुका हुआ धन प्राप्त होगा, मानसिक चिंताएं दूर होंगी।

यह भी देखें : 

इनकम टैक्स का नया नियम… नहीं दी ये 2 जानकारी तो कंपनी काट सकती है आपकी सैलरी…

Back to top button
close