ट्रेंडिंगदेश -विदेश

ये एयरलाइन दे रहा खास ऑफर, सिर्फ 14999 में जा सकेंगे अमरीका या यूरोप…

देश में एक नई एयरलाइंस ने दिल्ली से अमेरिका की यात्रा के लिए महज 14999 रुपये का किराया रखा है। यानी आप 14999 रुपये में दिल्ली से अमेरिका या यूरोप जा सकते हैं। आइसलैंड की एयरलाइंस कंपनी wow air ने दिल्ली से अपनी पहली फ्लाइट की शुरुआत की, जो नॉर्थ अमेरिका और यूरोप को कनेक्ट करती है।



ये सुनकर शायद आपको भरोसा नहीं हो रहा होगा कि ऐसा कैसे संभव है, लेकिन एयरलाइंस कंपनी का सबसे बड़ा दावा है कि वो सिर्फ 15000 रुपए में एयर टिकट दे रहा है। ये 15000 रुपए का टिकट लिमिटेड ऑफर है यानी महज़ चंद सीट ही इस किराये पर मिलेगी।

इस ऑफर के तहत आप 15000 रुपए में सिर्फ अमेरिका जा सकेंगे, वो भी बिना किसी सामान के और बिना कुछ फ्लाइट में खाए-पीए. मतलब साफ है कि जितनी सुविधा आपको चाहिए होगी, उतनी जेब आपको ढीली करनी होगी। इन सबके बावजूद WOW AIR का दावा है कि अन्य एयरलाइंस कंपनियों के मुकाबले हमारा किराया 20-25 प्रतिशत कम ही पड़ेगा।

यह भी देखें : ठंड से बचने ओवन में बैठ गया ये बच्चा…अचानक लॉक हो गया दरवाजा…जलने की दुर्गंध से दौड़े परिजन…नजारा देखकर उड़ गए होश… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471