ठंड से बचने ओवन में बैठ गया ये बच्चा…अचानक लॉक हो गया दरवाजा…जलने की दुर्गंध से दौड़े परिजन…नजारा देखकर उड़ गए होश…

गोंडा में ठंड से बचने के लिए बिस्किट फैक्ट्री के मालिक का बेटा ओवन में बैठकर हाथ सेंकने लगा। इस बीच, ओवन का दरवाजा अंदर से लॉक हो गया और वह जिंदा जल गया। घटना गोंडा के मनकापुर कोतवाली के बैरीगांव की है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बैरीपुर गांव के गोपी जायसवाल ने गांव के पास ही अपने मकान के बेसमेंट में बिस्किट की फैक्ट्री लगा रखी है।
परिवार भूतल पर रहता है। गोपी के अनुसार कक्षा नौ में पढऩे वाला उनका बेटा दीपक (15) बृहस्पतिवार रात ठंड से बचने के लिए बिस्किट फैक्ट्री के ओवन में बैठकर हाथ सेंक रहा था।
अचानक ओवन का दरवाजा अंदर से बंद हो गया। जब जलने की दुर्गंध फैली तो परिवारवाले भागकर ओवन के पास पहुंचे। दरवाजा खोलकर बुरी तरह झुलसे दीपक को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से लेकर सीएचसी मनकापुर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखें : अत्याधिक ठंड से हो गई अधेड़ की मौत!