Breaking Newsदेश -विदेश

भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई, एडल्ट कंटेंट परोसने वाले 25 एप पर लगाया बैन, Ullu, ALTT समेत ये एप शामिल, देखें पूरी लिस्ट

OTT App Banned : डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते अश्लील और अनियंत्रित कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 25 वेबसाइट्स और ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। ये सभी प्लेटफॉर्म्स कथित तौर पर बिना किसी सेंसर या मॉडरेशन के सॉफ्ट पोर्न और एडल्ट सामग्री परोस रहे थे।

सरकारी निर्देशों के अनुसार, ऑल्ट बालाजी, उल्लू, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब और बिग शॉट्स जैसे ऐप्स अब भारत में यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को इन प्लेटफॉर्म्स की सार्वजनिक पहुंच पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है।

सूचना मंत्रालय के अनुसार, इन ऐप्स और वेबसाइट्स पर उपलब्ध कंटेंट में न कहानी होती थी, न कोई सामाजिक संदेश – सिर्फ सेक्सुअल और नग्न दृश्य परोसे जाते थे। सरकारी जांच में यह भी पाया गया कि ये प्लेटफॉर्म्स इरॉटिक वेब सीरीज़ के नाम पर अश्लीलता परोस रहे थे, जिससे नैतिक और सामाजिक मूल्यों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा था।

कानूनी दायरे में घिरेंगे प्लेटफॉर्म्स
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड, 2021 के तहत सरकार ने इन ऐप्स को “प्रतिबंधित सामग्री” की श्रेणी में रखा है। इस कानून के अनुसार, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसी वेबसाइट्स और ऐप्स की पहुंच रोकें जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं।

प्रतिबंधित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स की सूची

  • ULLU
  • ALTT
  • Big Shots App
  • Jalva App
  • Wow Entertainment
  • Look Entertainment
  • Hitprime
  • Feneo
  • ShowX
  • Sol Talkies
  • Kangan App
  • Bull App
  • Adda TV
  • HotX VIP
  • Desiflix
  • Boomex
  • Navarasa Lite
  • Gulab App
  • Fugi
  • Mojflix
  • Hulchul App
  • MoodX
  • NeonX VIP
  • Triflicks

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471