वायरल

भगवान ने दी ऑन स्पॉट सजा! गहने चुराने मंदिर में घुसा शख्स, बाहर निकलने से पहले ही खिड़की में फंस गया, देखें Viral Video

कहते हैं ना कि पाप की सजा इसी जन्म में मिल जाती है! यह बात मंगलवार को सच साबित हुई. आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां चोरी के इरादे से एक मंदिर में घुसा शख्स उसी दीवार में फंस गया, जिसे उसने खुद अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए बनाया था. चोर की पहचान 30 साल के पापा राव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पापा राव शराब का आदी है. जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पापा राव सोने और चांदी के गहने चुराने के लिए एक छोटी खिड़की तोड़कर जामी येलम्मा (स्थानीय देवता) के मंदिर में प्रवेश किया था.

रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर से करीब 20 ग्राम चांदी के गहने लूटने के बाद पापा राव ने उसी रास्ते (छोटी खिड़की) से भागने की कोशिश की. जब वह छोटी सी खिड़की से मंदिर से बाहर आने की कोशिश कर रहा था, तभी वह उसमें फंस गया. इसके बाद वह मदद के लिए चिल्लाने लगा. जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने उसे अजीब स्थिति में फंसा हुआ पाया. वह खिड़की से बाहर नहीं आ पा रहा था और लटका हुआ था. खिड़की से बाहर निकालने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471