छत्तीसगढ़सियासत

बस्तर पहुंचे सीएम, BJYM की बैठक में देंगे युवाओं को चुनावी टिप्स

जगदलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह जगदलपुर पहुँच चुके हैं। उन्होंने ने वहां मुरिया सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। सीएम आज जगदलपुर में भाजयुमो के दो दिवसीय बैठक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। बस्तर में भाजपा युवा मोर्चा की दो दिनों की बेहद खास बैठक हो रही है

, जिसके जरिये बीजेपी बस्तर के युवाओं को साधने में जुटी हुई है। इस समय प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व बस्तर पर फोकस है और बस्तर के सभी सीटों पर चुनाव जीतने की तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें चुनाव के लिए रिचार्ज करेंगे।

यह भी देखे – EXCLUSIVE VIDEO : किसान सभा में भूपेश बघेल का विवादित बयान- किसान लटक रहे हैं और रमन सिंह -धरमलाल मटक रहे हैं

Back to top button
close