छत्तीसगढ़स्लाइडर

सरगुजा आईजी डांगी ने कहा…कोरोना योद्धा के रूप में डटे हुए हैं मीडिया कर्मी…अपनी कलम की आवाज से लोगों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचा रहे…

रायपुर। सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने मीडिया कर्मियों को भी कोरोना योद्धा की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में मीडिया कर्मी भी स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मी और प्रशासनिक कर्मियों की तरह ही सक्रियता से बिना थके अपना फर्ज निभा रहा है। मीडिया कर्मी भी कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं। अपनी कलम की आवाज से न केवल जागरूक कर रहे हैं बल्कि लोगों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक भी पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि आज न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया मे कोविड 19 जैसी महामारी ने अपने पांव पसार कर एक बार फिर से इंसान को चुनौती दी है। इस महामारी से कई लाखों लोग संक्रमित हुए है तथा एक लाख से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।

इस महामारी से बचाने के लिए दुनिया के देशों के साथ हमारे यहां भी लॉकडाउन चल रहा है। जिसमें न केवल हवाई जहाज बल्कि ट्रेन, बस टैक्सी आटो ,रिक्शा सब कुछ थम गए है। लेकिन समाज का एक वर्ग हैं जो स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मी और प्रशासनिक कर्मियों के अतिरिक्त भी है जो उतनी ही सक्रियता से बिना थके अपना फर्ज निभा रहा है और वो है मीडिया कर्मी (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,वेब पोर्टल)।

मीडिया के साथी भी कोरोना योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हुए हैं तथा लोगों को अपनी कलम व आवाज के माध्यम से न केवल जागरूक कर रहे हैं बल्कि उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक भी पहुंचा रहे हंै। समाजसेवी लोग जो पीडि़त लोगों की मदद कर रहे हैं प्रशासन के लोग जो दिन रात जुटे हुए है उनके अच्छे कार्यों को समाज में दिखाकर उनका भी हौसला बढ़ा रहे हैं।

इसके लिए ये साथी सैकड़ों किमी यात्राएं गांवों, बीहडों में करके तथ्यात्मक जानकारी निकाल कर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने में लगे हैं। जिससे प्रशासन को और बेहतरी से काम करने में मदद मिल रही हैं। आम लोगों को इसका फायदा मिल रहा है।

यह सब करते हुए हमेशा उन पर भी कोविड से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है लेकिन यह अपने फर्ज को तरजीह देकर अपना चौथे स्तंभ का दायित्व निभा रहे हैं। देश दुनिया में कई मीडिया कर्मियों के संक्रमित होने की खबरे आती रहती हैं फिर भी इनके हौसले में कोई कमी नहीं दिखाई देती हैं। ये सब कोरोना योद्धा की तरह डटे हुए हैं।

Back to top button
close