Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

मॉल में स्‍पा सेंटर की आड़ में चल रहा था SEX रैकेट… पुलिस ने किया भंडाफोड़…

नोएडा. दिल्‍ली-एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा में हाईप्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. सेक्‍स रैकैट वेव मॉल में चल रहा था. डीसपी ने बताया कि स्‍पा सेंटर से पकड़ी गईं युवतियों को पुनर्वास केंद्र भेज दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के DCP ने बताया कि ग्राहकों और स्‍पा ऑनर पर PITA के तहत कार्रवाई की जाएगी.



वेव मॉल में स्‍पा सेंटर की आड़ में सेक्‍स रैकेट चलाने के भंडाफोड़ होने से लोक सकते में हैं. स्‍पा सेंटर की आड़ में देह व्‍यापार का धंधा चलाने की गुप्‍त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारकर वहां से युवतियों को छुड़ाया.

Back to top button
close