छत्तीसगढ़स्लाइडर

Jobs in Raipur: नौकरी का सुनहरा मौका, 59 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप कल, ऐसे करें अप्‍लाई

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 28 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में लगाया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी शामिल होकर कैंप का लाभ ले सकते हैं।

प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से विश्वभारती आटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड एवं बजाज फायनेंस रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव टेलीकालर, इंश्योरेंस एक्सीक्यूटिव एचआरई, सर्विस एडवायजर एवं सेल्स आफिसर (बजाज फायनेंस डिजिटल पार्टनर) आदि के 59 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं, किसी भी संकाय में स्नातक एव बीई मैकेनिकल उत्तीर्ण रखी गई है। चयनित आवेदकों की भर्ती पर उन्हें 8 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने साथ शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, अनुभव प्रमाण-पत्र, बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button
close