देश -विदेशस्लाइडर

क्या 1 साल पहले रची गई थी PM मोदी के काफिले को रोकने की साजिश?.. इस वीडियो से उठे गंभीर सवाल… देखें VIDEO…

नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक एक सुनियोजित साजिश थी, इसका आरोप बीजेपी लगा चुकी है. दावा किया जा रहा है कि इसका सबूत एक वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर मिला है. एक साल पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की तर्ज पर बीते 5 जनवरी को फिरोजपुर में पीएम मोदी का काफिला रोका गया. वायरल वीडियो एक एनिमेटेड वीडियो है.

काफिला रोकने के लिए 1 साल पहले हुई प्लानिंग?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी अपने काफिले के साथ निकलते हैं और दूसरी तरफ उन्हें घेरने के लिए ट्रैक्टर से कई लोग भी उसी फ्लाईओवर की तरफ बढ़ने लगते हैं जिससे पीएम मोदी का काफिला गुजरना होता है. वायरल वीडियो में दिखता है कि लोग फ्लाईओवर पर पीएम मोदी को चारों तरफ से घेर लेते हैं.

जांच के लिए फिरोजपुर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम
बता दें कि बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि बीते 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रुका रहा था. गृह मंत्रालय की एक टीम इस मामले की जांच करने के लिए फिरोजपुर पहुंची है.

सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
गौरतलब है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर आज (शुक्रवार को) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्त टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए. ये Rarest Of The Rare केस है. पीएम मोदी का काफिला रुकना गलत था. पीएम की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर हैं. केंद्र और राज्य सरकार अपनी कमेटी पर विचार करे.

Back to top button
close