निकाह के बाद दूल्हे से मजाक करना भारी पड़ गया, उसने ऐसा हंगामा काटा हर कोई हिल गया… देखें VIDEO…

शादी-ब्याह से जुड़े हजारों लाखों वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं. हर रोज बड़ी तादाद में विवाह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. इनमें कुछ तो अपने यूनिक कंटेंट की वजह से आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब निकाह के बाद दूल्हे से मजाक करना भारी पड़ गया. गुस्साए दूल्हे ने इसके जवाब में ऐसा कुछ किया आसपास मौजूद सभी लोग डर गए.
दूल्हे से मजाक पड़ा भारी
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी रस्में पूरी हो चुकी हैं. अब दूल्हा खाने की टेबल पर बैठा है. एक से बढ़कर एक लजीज पकवान उसके सामने रखे हैं. मगर तभी एक लड़का उसके पास पहुंचा और मजाक करने लगा. दरअसल लड़के ने पास में रखा केक काटा और दूल्हे को खिलाने लगा. मगर दूल्हे ने जैसे ही मुंह खोला लड़के ने केक का टुकड़ा पीछे खींच लिया. बस यही बात दूल्हे को बुरी लग गई. वो इतना गुस्सा हुआ कि सीट से खड़ा हुआ और मारपीट पर उतारू हो गया. इधर दूल्हे के ऐसा रूप देखकर विवाह में मौजूद सभी डर गए.
हालांकि बाद में दूल्हे को किसी तरह शांत किया गया. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लटेफॉर्म पर जमकर देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.