छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस को देख वाहन छोड़ चालक हुआ रफूचक्कर…गाड़ी की जब हुई तलाशी…तो मिला ये

रायपुर। वाहन चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान कोंटा पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 214 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने एनएच 30 में कोंटा बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था।

इसी बीच दोरनापाल की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को पुलिस ने रोका। पुलिस को देख पिकअप चालक गाड़ी छोड़ रफू चक्कर हो गया। चालक के भागने से पुलिस को शक हुआ और वाहन की तलाश ली।





WP-GROUP

जिसमें आम के नीचे गांजा छुपाकर रखे 214 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख 50 हजार रूपए है। पुलिस ने गाड़ी मालिक और मौके से फरार हुए वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी देखें : 

भज्जी ने कहा शोएब अख्तर ने मांगे थे सेमीफाइनल की टिकटें…फिर फाइनल की तब कहा तुम खुद बुक कराओ..पाकिस्तान के खिलाडिय़ों में कोई बदलाव नहीं

Back to top button
close