VIDEO, रायपुर: भाठागांव में भीषण कार हादसा…वाहन के परखच्चे उड़े…वालफोर्ट सिटी निवासी युवक की मौके पर ही मौत…

रायपुर। रविवार की सुबह भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास एक तेज रफ्तार कार खंबे से टकरा गई। हादसे में वालफोर्ट सिटी निवासी युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राजधानी के वालफोट सिटी निवासी प्रांजय त्रिपाठी आज अलसुबह अपनी कार आई-20 से जा रहा था। वह कार काफी तेज गति से चला रहा था।
भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार एक बिजली खंबे से जा टकराई। ठोकर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। कार की स्थिति देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार कितनी तेज गति से आ रही थी।
प्रांजय कार के स्टेरिंग में ही फंस गया था। राहगीरों ने इसकी सूचना टिकरापारा पुलिस को दी। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद युवक को कार से बाहर निकाला गया। जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि प्रांजय त्रिपाठी यूएसए में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वह अभी रायपुर अपने परिवार से मिलने आया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को चीरघर भिजवा दिया गया।
यह भी देखे : छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में कांग्रेस का आरोप- EVM में हो सकती है गड़बड़ी… तो चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब