छत्तीसगढ़

पराजय का दर्द बेहतर समझते हैं कौशिक और उपासने : तिवारी

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया पर पराजय को लेकर दिये गये बयान पर तीखा पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि पराजय का दर्द छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने से बेहतर कौन समझ सकता है। प्रदेश में पिछले 14 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विकास के नाम पर झूठे वायदे प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया है। प्रदेश में भाजपा का खिसकता जनाधार से विचलित भाजपा प्रवक्ता उपासने पराजय की चिंता जाहिर कर रहे है। प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अफसरशाही से जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, परंतु सत्ता के मद में भाजपा बयानबाजी कर झूठा दिखावा कर रहे हैं। किसान प्रदेश में अकाल, घोषणा पत्र से वादाखिलाफी, युवा बेरोजगारी, मजदूर मनरेगा के भुगतान न मिलने, महिला अस्मत लूटने, शिक्षाकर्मी वेतन न मिलने से पीडि़त है और सरकार विकास के दावे कर चिढ़ाने का कार्य कर रही है। तिवारी ने कहा कि राज्य में लंबे वर्षो तक सत्तासीन भाजपा के द्वारा बस्तर से लेकर सरगुजा तक और कोरिया से लेकर राजनांदगांव तक आदिवासी, दलित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी जैसे हर वर्गो का हक मारकर मूल अधिकारों से वंचित करती रही और विकास की बात कर भ्रष्टाचार का गढ़ छत्तीसगढ़ को बनाकर रख दिया है।

Back to top button
close