वायरलस्लाइडर

गणेश मंदिर में शुरू हुई सबसे महंगी दुकान, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर हमेशा कुछ नया करने में अग्रणी रहता है. इसकी वजह से यह शहर हमेशा सुर्खियों में रहता है. मगर, इस बार एक प्रसाद की दुकान को लेकर पूरे भारतवर्ष में इंदौर शहर की चर्चा हो रही है.

मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में यूं तो जमीनों की कीमत आसमान छू रही है. वहीं, इंदौर शहर में रियल स्टेट का बड़ा कारोबार माना जाता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां इंवेस्ट कर रही हैं. ऐसे समय में खजराना गणेश मंदिर परिसर में लगने वाली प्रसादी की दुकान की नीलामी में एक दुकान के दामों को सुनकर बड़े बड़े रियल स्टेट कारोबारी भी दंग हैं.

दुनिया की सबसे महंगी प्रसाद की दुकान बनी
प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में दुनिया की सबसे महंगी प्रसाद की दुकान खोली गई है. खजराना गणेश मंदिर में अक्टूबर में आईडीए ने दुकानों को लेकर एक टेंडर जारी किया गया था. इसमें कई लोगों ने टेंडर भरा था, लेकिन 70 वर्ग फीट की प्रसाद की दुकान की बोली करीब 1 करोड़ 72 लाख रुपये तय हुई.

इस टेंडर में लगाई गई राशि को व्यापारी द्वारा एक महीने में देने का समय दिया गया था. यह राशि खजराना गणेश प्रबंध समिति में जमा होगी, जिससे मंदिर का और विस्तार हो सकेगा. इसके साथ ही इंदौर कमर्शियल प्रॉपर्टी के मामले में नंबर वन बन गया है. इसके साथ ही यह प्रसाद की दुकान विश्व की सबसे अधिक कीमत वाली दुकान बन गई.

Back to top button
close