वायरल

McDonald के बर्गर में कीड़े और जिंदा मक्‍खी! लड़की ने शेयर की तस्वीरें

McDonald’s की ग्राहक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. ग्राहक का दावा है कि वह चीज बर्गर खाने को तैयार थीं, तभी उसमें से मक्खी उड़ती हुई निकली. लड़की का दावा है इस बर्गर में कीडे़ भी थे. लड़की ने अपनी आपबीती फेसबुक पर शेयर की. चीज बर्गर को खाने से पहले लड़की ने एक दूसरा बर्गर खाया था.

बर्मिंघम (ब्रिटेन) में रहने वाली जॉर्जिया पूले (Georgia Poole) 18 साल की हैं. उन्‍होंने आपबीती के फोटो फेसबुक पर अपलोड किए. ‘द मिरर’ में प्रकाशित रिपोर्ट में जॉर्जिया ने दावा किया कि वह पिछले सप्‍ताह ही McDonald’s की स्‍थानीय ब्रांच में गई थीं. उसने यहां से कुछ डिश पैक करवाई और घर आ गईं.

पेशे से वेटरनरी नर्स जॉर्जिया ने जैसे ही डबल चीजबर्गर को खोला, इसके अंदर से मक्खी उड़ती हुई नजर आई. वहीं चंद सेकंड के बाद जॉर्जिया ने नोटिस किया कि बर्गर के अंदर खीरे के नीचे कीड़े चल रहे थे.

NeedToKnow.Online से बातचीत में जॉर्जिया ने कहा, ‘मैं यह सोच रही हूं कि अगर मैंने मक्‍खी को उड़ते हुए नहीं देखा होता तो शायद मैं उसे खा जाती…मैं यह सोच रही हूं कि आखिर McDonald’s ने जिंदा मक्‍खी को कैसे पैक कर दिया?

जॉर्जिया ने कहा कि डबल चीज बर्गर खाने से पहले मैंने ‘बिग मैक’ खा लिया था. यह सोचकर ही मैं बीमार महसूस कर रही हूं. इसके बाद मेरे पेट में दर्द होने लगा.

जॉर्जिया ने कहा कि सोचकर ही खुद से घृणा हो रही है. जॉर्जिया ने यह कसम भी खाई कि वह भविष्‍य में कभी भी McDonald’s नहीं जाएंगी.

जॉर्जिया ने कहा, ‘सच कहूं तो अब मैं पैक करवाकर कुछ भी नहीं लाऊंगी. मैं लोगों से निवेदन करना चाहती हूं कि जब भी वह कुछ खाएं तो एक बार उसे चेक जरूर कर लें.’

जार्जिया McDonald’s की जिस ब्रांच से बर्गर पैक करवाकर लाई थीं, वहां जाकर भी उन्‍होंने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वहां से कोई सकारात्‍मक जवाब नहीं मिला.

उन्‍होंने McDonald’s की लापहरवाही से संबंधित फोटो फेसबुक पर भी शेयर किए. जिस देखकर कई यूजर्स भी हिल गए.

McDonald’s बर्गर में फ्री प्रोटीन’
एक यूजर ने फनी अंदाज में कमेंट किया, ‘आश्‍चर्य है…आपने एक्‍सट्रा टॉपिंग्‍स का चार्ज नहीं दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बेयर ग्रिल्‍स इसे देखते तो कहते, अरे वाह-‘ये तो फ्री में प्रोटीन मिल गया.’ वहीं तीसरे शख्‍स ने कमेंट में लिखा कि वह जिंदगी में McDonald’s में जाकर कभी भी कुछ नहीं खाएंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471