अन्यवायरल

मनी प्‍लांट से ज्‍यादा असरकारी है ये छोटा सा पौधा, घर में लगाते ही बरसता है पैसा!

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में क्रसुला प्‍लांट लगाना बेहद शुभ होता है. जिस घर में क्रसुला प्‍लांट लगा हो वहां पैसा खिंचकर चला आता है. कहा जाता है कि क्रसुला प्‍लांट या जेड प्‍लांट में धन को चुंबक की तरह आकर्षित करने की ताकत होती है. इस पौधे को लगाने से घर में कभी पैसों की तंगी नहीं होती है. बल्कि पैसे आने के नए-नए रास्‍ते बनने लगते हैं. घर में धन-समृद्धि बढ़ाने में ये मनी प्‍लांट से भी ज्‍यादा कारगर है. इसलिए इसे मनी ट्री भी कहा जाता है.

ऐसे लगाएं घर में क्रसुला प्‍लांट
वास्तु शास्त्र में धन प्राप्ति के लिए बेहद शुभ बताए गए क्रसुला प्‍लांट को लगाते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है, तभी इसका पूरा फल मिलता है. आइए जानते हैं क्रसुला प्‍लांट को लगाने की सही दिशा और तरीका क्‍या है.

– क्रसुला का पौधा हमेशा घर के एंट्री गेट के दाहिनी ओर लगाना चाहिए. मुख्‍य द्वार के बाईं ओर लगाने से इसका पूरा फल नहीं मिलता है.
– क्रसुला प्‍लांट को घर के अंदर भी लगा सकते हैं, ये इनडोर प्‍लांट है. बल्कि इसे बाहर भी इस तरह लगाएं कि इस पर सूर्य की सीधी रोशनी न पड़े या कम रोशनी पड़े.
– क्रसुला प्‍लांट को उत्‍तर दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है. बेहतर होगा कि इस मनी ट्री को घर के अंदर उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व दिशा में लगाएं. क्रसुला प्‍लांट को दक्षिण दिशा में लगाना फायदे की जगह नुकसान करवा सकता है.

क्रसुला का पौधा लगाने के फायदे
– जिस घर में क्रसुला प्‍लांट या जेड प्‍लांट हों वहां कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है. धन हानि और फिजूलखर्ची से बचाव होता है. तमाम आर्थिक समस्‍याएं दूर होती हैं.
– क्रसुला प्‍लांट को ऑफिस की डेस्‍क पर रखने से माहौल में सकारात्‍मकता बनी रहती है. साथ ही तरक्‍की के रास्‍ते खुलते हैं. कामों में सफलता मिलती है.
– क्रसुला प्‍लांट को अपने व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान पर भी रखा जा सकता है. इससे व्‍यापार बढ़ता है. आय बढ़ती है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471