Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा सरकार डरी हुई, इसीलिए फिर हो रहा किसानों को ठगने का प्रयास : कांग्रेस

रायपुर। विधानसभा विशेष सत्र के आज दूसरे दिन सदन में कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया। श्री मरकाम ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार डरी हुई है, इसीलिए विशेष सत्र बुलाया गया और किसानों को फिर से ठगने का प्रयास किया जा रहा है।


अनुपूरक बजट में चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक श्री मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र में डरे हुए हैं। संभवत: यही कारण है कि आनन-फानन में राज्य के किसानों को बोनस देने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। श्री मरकाम ने आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि राज्य की भाजपा सरकार बुरी तरह से डरी हुई है, इसीलिए फर्जी सर्वे रिपोर्ट से यह प्रचारित किया जा रहा है कि बस्तर में 11 सीटों पर भाजपा जीत जाएगी।


श्री मरकाम ने राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या किया है, इस गंभीर मुद्दे पर बात क्यों नहीं की जाती। बस्तर में सबसे ज्यादा मक्का का उत्पादन होता है, मजबूरी में किसान 7-8 सौ रुपए में मक्का बेच देते हैं। इस पर राज्य सरकार का ध्यान क्यों नहीं जाता। प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन, आंदोलन पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए श्री मरकाम ने कहा कि अनुपूरक बजट में इनके लिए प्रावधान क्यों नहीं किया गया? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अंतिम समय में भाजपा सरकार एक बार फिर से किसानों को ठगने का काम कर रही है।

यह भी देखे : भूपेश ने कहा…बहस के लिए समय ही तो मांगा है…कुर्सी थोड़े न मांगी, एक साल में किसानों की आमदनी 100 से 101.60 रुपए हुई, यानी दोगुनी होने में लगेंगे 44 साल…

Back to top button
close