छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश ने कहा…बहस के लिए समय ही तो मांगा है…कुर्सी थोड़े न मांगी, एक साल में किसानों की आमदनी 100 से 101.60 रुपए हुई, यानी दोगुनी होने में लगेंगे 44 साल…

रायपुर। भूपेश बघेल ने एक बार फिर विकास को टारगेट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं चुनौती पर अडिग हूँ और विकास पर बहस के लिए तैयार भी, लेकिन बीजेपी के खेमे में इतनी इतनी बौखलाहट, बेचैनी और अफरातफरी क्यों? क्या भाजपा के मित्रों को ही डॉ. रमन की काबिलियत पर भरोसा नहीं रहा? श्री बघेल ने लिखा है कि विकास पर बहस के लिए समय ही तो मांगा है…कुर्सी थोड़े न मांगी है।



इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें पीसीसी चीफ ने लिखा है कि महंगाई दर के हिसाब से अप्रैल 2017 से अप्रैल 2018 के बीच किसानों की आमदनी 100 रु से बढ़कर 101.60 रु हुई है, यानी 1.60 रु की भारी बढ़ोत्तरी!! अब अगर भाजपा सरकार इसी स्ट्राइक रेट से किसानों की आमदनी बढ़ाती रही तो अगले 44 सालों में किसानों की आमदनी जरुर दोगुनी हो जाएगी।

यह भी देखें : बस का ब्रेक फेल, खाई में गिरी, 30 की मौत, 7 गंभीर 

Back to top button