छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

RAJYASABHA: भाजपा के चार विधायकों का मत खारिज करने कांग्रेस ने लगाया चुनाव आयोग में आवेदन

रायपुर। कांग्रेस ने राज्यसभा के दौरान चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देकर बीजेपी के चार एमएलए के मतों को निरस्त करने की मांग की है। राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू ने आयोग को लिखित मे शिकायत की है कि बीजेपी के विधायक प्रेमप्रकाश पांडेय, बद्रीधर दीवान, रमशीला साहू और अशोक साहू ने निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किया है। कांग्रेस के कहा कि मतदान के दौरान बीजेपी विधायक बद्रीधर दीवान, प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशीला साहू और अशोक साहू ने अपने मतपत्र पार्टी के वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाया है। चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि वोटिंग एजेंट को आवाज देकर मतपत्र देखने की नौबत आ गई। निर्वाचन नियमों के तहत कोई भी मतदाता यदि अपना मतपत्र पार्टी के अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाता तो वह मत अवैध माना जाता है।

यहाँ भी देखे – लाभ का पद: 20 आप विधायकों को बड़ी राहत, HC ने पलटा चुनाव आयोग का फैसला

Back to top button
close