
हैदराबाद। एक युवक ने अपनी कथित नपुंसकता को छिपाने के लिए सुहागरात के दिन ही पत्नी की अश्लील तस्वीरें खींच ली। इसकी शिकायत पत्नी द्वारा पुलिस थाने मेें किए जाने से पूरा सामने आया। पुुलिस के मुताबिक हैदराबादी लड़की ने पिछले साल अगस्त के महीने में कुरनूल के राजेंद्र प्रसाद नाम से व्यक्ति से विवाह किया था। विवाह के समय 45 लाख रुपये का दहेज दिया गया था। बाद में और 10 लाख दिए गए थे।
विवाह के कुछ दिन बाद पति ने आरोप लगाया कि वह अज्ञात बीमारी से पीडि़त है। महिला ने पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसके पति ने शादी की पहली रात को अश्लील तस्वीरें ली हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसने अपनी नपुंसकता का पर्दाफाश करने पर उसकी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी थी। यह उल्लेख किया जा सकता है कि दादी, पिता और उसके पति की मां ने ध्यान नहीं दिया जब उन्होंने उन्हें अपनी नपुंसकता के बारे में सूचित किया।
यह भी देखें : नशे में धुत शराबी ने कुत्ते के साथ कर दी यह हरकत, मामला थाने तक पहुंच गया…