छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरबा: जिले में अभी तक 203.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज…

कोरबा: कोरबा जिले में चालू बारिश सीजन के दौरान एक जून से 16 जून तक कुल 203.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

बुधवार 16 जून तक तहसील कोरबा में 153.6 मिलीमीटर, करतला में 112.4, कटघोरा में 242.2 पाली मंे 127.2 और पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 330.4 एवं हरदीबाजार तहसील में 253.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि 16 जून को जिले की ओैसत वर्षा 36.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है जिसमें, कोरबा में 11 मिलीमीटर कटघोरा में 65.4 करतला में 12.4 और पाली में 48.2 मिलीमीटर, पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 55.6 एवं हरदीबाजार में 23.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Back to top button
close